Wednesday, December 25, 2024
HomeBreaking Newsकेंद्र सरकार ने इस पुरस्कार का नाम बदल कर...

केंद्र सरकार ने इस पुरस्कार का नाम बदल कर किया मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड , पढ़े पूरा विवरण

नई दिल्ली (Exclusive) केंद्र सरकार (Central Government)ने खेल रत्न पुरस्कार (Khel Ratna Award) का नाम बदल दिया है। अब इसे मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) खेल रत्न पुरस्कार के नाम से जाना जाएगा।

इससे पहले यह अवॉर्ड (Award)पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister)राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) के नाम हुआ करता था। प्रधानमंत्री (Prime Minister)नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट (Tweet)के जरिए इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि मुझे पूरे भारत के नागरिकों से खेल रत्न पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखने के लिए कई अनुरोध प्राप्त हो रहे हैं। उनकी भावना का सम्मान करते हुए, खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार कहा जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज घोषणा की है कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड का नाम अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड होगा। पीएम मोदी ने कहा कि देशवासियों के आग्रह के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। पीएम ने ट्विटर के जरिए यह ऐलान किया।

spot_img