लुधियाना (Exclusive): पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने 23 अगस्त से 26 अगस्त तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया था। वहीं अब शिक्षा अधिकारी ने प्राइमरी स्कूलों के नए आदेश जारी किए हैं।
दरअसल, लुधियाना ज़िला शिक्षा अधिकारी ने आज एक पत्र जारी करते हुए जिले के समूह ब्लॉक नोडल अधिकारी व समूह ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारियों नए आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान द्वारा स्कूलों में की गई छुट्टियों के निर्देशों का तुरंत पालन किया जाए।
ज़िला शिक्षा अधिकारी ने उक्त अधिकारियों को सख्त हिदायत दी और साथ ही सभी स्कूलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि अगर सीएम आदेशों के बाद भी अगर कोई स्कूल खुला हुआ पाया गया तो इसके बारे में सहकर्ता को सूचना दी जाए।