Wednesday, May 7, 2025
HomeLatestपहले गोली तो अब जालंधर में चली तलवारें

पहले गोली तो अब जालंधर में चली तलवारें

जालंधर (Exclusive):  जालंधर में रविवार की दोपहर को लूट के लिए चली गोली के बाद देर शाम एक बार फिर से बड़ी घटना हुई है।

दोपहर को गोलियां चले इतने के बाद जालंधर में घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर तलवारें चलने का मामला सामने आया है। घटना ज्योति चौक के पास की है जहां पर दो गुटों में विवाद हुआ।

जिसके बाद एक गुट ने तलवार निकाल ली तथा दूसरे पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक जिसने अपनी गाड़ी पार्क की थी, से पार्किंग वाले ने पैसे मांगे तो कार चालक गुस्से में आ गया तथा उसन तलवार निकाल ली।

तलवार लहराने के बाद उसने युवक पर हमला कर दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  लोगों ने तुरंत हमला करने वाले व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

spot_img