Thursday, July 24, 2025
HomeLatestPunjab में बड़ी वारदात, रिटायर आर्मी कैप्टन पर तेजधार...

Punjab में बड़ी वारदात, रिटायर आर्मी कैप्टन पर तेजधार हथियारों से हमला, जानें फिर क्या हुआ

फिरोजपुर Exclusive: पंजाब में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा। हत्या, लूट व गोली चलने की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है। बेखौफ अपराधियों को पुलिस का भी डर नहीं है और वह नियमों को ताक पर रखकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

लूट की नीयत से घर में घुसे थे बदमाश

ताजा मामला गांव मिरजेके से सामने आया है। यहां एक रिटायर आर्मी कैप्टन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। मृतक की पहचान जगजीत सिंह के रूप में हुई है।

मृतक के जीजा ने बताया कि वह एक शादी समारोह में गए थे और धोबी को प्रैस करने के लिए कपड़े दे गए थे। जगजीत कपड़े लेने नहीं गया। इसी बीच जब घर पहुंचा तो देखा कि कैप्टन का खून से लथपथ शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था और सामान बिखरा था।

मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना को देखकर लगता है आरोपी लूट की नीयत से घर में घुसे होंगे। फिलहाल पुलिस द्वारा सभी एंगल से जांच की जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी संभव है।

spot_img