

पटियाला: पंजाब में क्राइम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए पुलिस व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला पटियाला से सामने आया है, जहां एक हिंदू नेता पर कुछ बदमाशों ने धावा बोल दिया। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
जानें कौन हैं हिंदू नेता अमित शर्मा
बताया जा रहा है कि काली माता मंदिर के बाहर हिंदू नेता अमित शर्मा की गाड़ी पर बदमाशों ने पत्थर बरसाए। इस हमले से गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि, अमित शर्मा ने गायक मास्टर सलीम के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने को लेकर केस दर्ज करवाया था।