Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestआपका भी है अटैच्ड बाथरूम तो इन बातों का...

आपका भी है अटैच्ड बाथरूम तो इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना झेलनी पड़ेगी परेशानी!

जालंधर (TES): आज के समय में ज्यादातर लोग मॉडर्न तरीके से घर बनवाते हैं। वहीं लोग बेडरूम के साथ अटैच्ड बाथरूम बनवाना पसंद करते हैं। मगर वास्तु शास्त्र अनुसार, इससे हमारे जीवन में बुरा प्रभाव पड़ता है। दरअसल, बाथरूम से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। ऐसे में अटैच्ड बाथरूम ने निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा दाम्पत्य जीवन में परेशानी डाल सकती है। इसके अलावा आर्थिक परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है।

मगर आप बाथरूम से जुड़े कुछ खास नियमों का पालन करके इससे बच सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में…

सोते समय बाथरूम की ओर ना करें पैर

अगर आपके कमरे में अटैच्ड बाथरुम है तो इस ओर पैर करके सोने से बचना चाहिए। वास्तु अनुसार, इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। इसके कारण पति-पत्नी के रिश्ते में खटास आ सकती है।

बाथरूम का दरवाजा भी हमेशा रखें बंद

सोते समय बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद रखें। वास्तु अनुसार, अटैच्ड बाथरूम से नकारात्मक ऊर्जा निकलती है। ऐसे में बाथरूम का दरवाजा हमेशा बंद ही रखें। वर्ना दाम्पत्य जीवन में परेशानी आ सकती है। इसके अलावा ये आर्थिक स्थिति भी खराब होने का कारण बनती है।

ऐसे दूर करें वास्तु दोष

अटैच्ड बाथरूम से वास्तु दोष बढ़ता है। इससे बचने के लिए एक कांच की कटोरी में सेंधा नमक डालकर बाथरूम में रख दें। हर सप्ताह उसे नमक को सिंक में फेंक दें। इसकी जगह नया नमक रख दें। इससे वास्तुदोष दूर होने में मदद मिलेगी।

टॉयलेट सीट हमेशा रखें बंद

इसके अलावा बाथरूम में लगी टॉयलेट सीट भी वास्तु दोष बढ़ाने का काम करती है। ऐसे में आप इसे हमेशा बंद करके ही रखें। वर्ना आपको आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

spot_img