Thursday, October 16, 2025
HomeLatestराजस्थान में बदली विधानसभा चुनाव की तारीख, जानिए क्यों...

राजस्थान में बदली विधानसभा चुनाव की तारीख, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

जयपुर (Exclusive): चुनाव आयोग के बुधवार को घोषित एक संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, राजस्थान विधानसभा चुनाव 23 नवंबर के बजाय अब 25 नवंबर को होंगे। वहीं इसके नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। 

दरअसल, उस दिन शादियों और “सामाजिक व्यस्तताओं” का हवाला देते हुए चुनाव पैनल ने तारीख में बदलाव किया है। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा कि 23 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इस वजह से बड़ी संख्या में विवाह समारोह और मांगलिक और धार्मिक उत्सव होते हैं। ऐसे में लोगों को असुविधा हो सकती है। 

5.25 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग 

इससे मतदाताओं की भागीदारी कम होगी, जिस वजह से यह फैसला लिया गया। चुनाव आयोग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान में 5.25 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। प्रदेश में 2.73 करोड़ पुरूष और 2.52 करोड़ महिला मतदाता हैं।

इन राज्यों में होंगे चुनाव 

उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का 9 अक्टूबर को ऐलान कर दिया गया था। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम वो राज्य हैं, जहां विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

spot_img