Friday, July 25, 2025
HomeLatestपंजाब में बड़ी वारदात...इस इलाके में ASI की गोलियां...

पंजाब में बड़ी वारदात…इस इलाके में ASI की गोलियां मारकर कत्ल, रात से ही बंद आ रहा था फोन

अमृतसर (Exclusive): पंजाब में क्राइम किस कदर बढ़ता जा रहा है इसका अंदाजा आए दिन हो रही घटनाओं से लगाया जा सकता है। हत्या, लूट व मारपीट की घटनाएं तो अब आम बात हो गई है। रोजाना मर्डर की खबरें अखबार की सुर्खियों में रहती है। इसी कड़ी में एक बार फिर अमृतसर में गोलियां चली हैं।

जानकारी के मुताबिक, जंडियाला गुरु में एक एएसआई की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि एसएसआई सरूप सिंह देर रात ड्यूटी से घर जा रहा था। इसी दौरान बेखौफ हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गएl

एसएसआई सरूप सिंह के सिर में गोली मारी गई। कल रात से ही उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा था। शुक्रवार सुबह खानकोट गांव के पास उनका शव बरामद किया गयाl फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा है। परिजन भी वहां पहुंच गए हैं।

बता दें कि, एसएसआई सरूप सिंह अमृतसर देहाती के नवां गांव चौकी पर तैनात था और दो-तीन दिनों की छुट्टियों पर था। किसी ने नहीं सोचा था उनके साथ कुछ ऐसा हो जाएगा। वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

spot_img