नई दिल्ली Exclusive: फिनटेक फर्म भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बीच उनको लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्हें दिल्ली के एयरपोर्ट पर रोका गया है।
लुकआउट सर्कुलर जारी
बताया जा रहा है कि अशनीर अपनी पत्नी माधुरी जैन के साथ अमेरिका जा रहे थे। हालांकि दोनों को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आर्थिक अपराध शाखा ने दोनों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया हुआ है।
गौरतलब है कि जून 2023 में ईओडब्ल्यू ने अशनीर और उनकी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। ये एफआईआर भारत-पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में दर्ज हुई थी।
वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा
ईओडब्ल्यू की जांच में भारत-पे के संचालन के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। कंपनी का दावा है कि जैन और उनके परिवार के सदस्यों ने न सिर्फ फर्जी लेन-देन को बढ़ावा दिया, बल्कि आठ वेंडरों के इनके साथ नजदीकी संबंध भी थे।