Saturday, April 19, 2025
HomeLatestAshneer Grover पर लगा 2 लाख जुर्माना, माफी भी...

Ashneer Grover पर लगा 2 लाख जुर्माना, माफी भी मांगी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली Exclusive: फिनटेक फर्म भारत-पे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस बीच उनको लेकर एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, अशनीर पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कोर्ट ने यह जुर्माना भारत-पे के बारे में अनुचित पोस्‍ट शेयर करने को लेकर लगाया है। भारत-पे ने कोर्ट में इसको लेकर याचिका दायर की थी। इससे पहले अशनीर ने कोर्ट को आश्‍वासन दिया था कि वे ऐसा दोबारा नहीं करेंगे।

किया था ये ट्वीट

बता दें कि, अशनीर ने ट्वीट करते हुए लिखा था, टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में ड्रैगनियर इन्वेस्टर ग्रुप और अन्य की भागीदारी के साथ फंडिंग राउंड ने 370 मिलियन डॉलर जुटाए। इसके परिणामस्वरूप भारत-पे का वैल्‍यूवेशन 2.86 बिलियन डॉलर हो गया।

गौरतलब है कि जून 2023 में ईओडब्ल्यू ने अशनीर और उनकी पत्नी के खिलाफ  फआईआर दर्ज की थी। ये एफआईआर भारत-पे चलाने वाली रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड को 81 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में दर्ज हुई थी।

spot_img