

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब की सियासत में आज एक बड़ा धमाका होने वाला है। हाल ही में अमृतसर में कुंवर विजय प्रताप को आम आदमी पार्टी में शामिल करने वाले आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल एक बार फिर पंजाब आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल आज पंजाब के चंडीगढ़ में आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरान केजरीवाल कई बड़े फैसले कर सकते हैं।
इतना ही नहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि दिल्ली की तर्ज पर ही केजरीवाल पंजाब में भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान कर सकते हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगले साल होने वाले पंजाब में विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजनीति अपनी चरम सीमा पर चल रही है। एक तरफ कांग्रेस की अपने सांसदों और विधायकों को साथ जोड़ने में लगी हुई है वहीं दूसरी तरफ केजरीवाल धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी को पंजाब में मजबूत करने के लिए जनता से रूबरू हो रहे हैं।
इतना ही नहीं आज केजरीवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बारे में लिखते हुए कहा कि पंजाब एक नई सुबह के लिए तैयार हो रहा है।
वह कुछ ही समय में चंडीगढ़ पहुंचने वाले हैं इसको लेकर प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।