Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestअरेस्ट हुई टीनू की गर्लफ्रेंड का गैंगस्टर को...

अरेस्ट हुई टीनू की गर्लफ्रेंड का गैंगस्टर को लेकर बड़ा खुलासा

चंडीगढ़ (TES): पंजाब पुलिस की हिरासत से भागे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू की गर्लफ्रेंड जतिंदर कौर (27) को मुंबई एयरपोर्ट से अरेस्ट किया है। लक्खोवाल (लुधियाना) की जतिंदर पंजाब पुलिस में कांस्टेबल है।

रविवार को उसे मानसा कोर्ट में पेश कर 5 दिन का रिमांड लिया। जतिंदर ने बताया, टीनू नकली पासपोर्ट पर 3-4 दिन पहले ही विदेश भाग चुका है। टीनू ने उसे विदेश ले जाने की बात कही, भागते ही वह दूसरी गर्लफ्रेंड व साथियों के साथ रहने लगा।

उसे मुंबई में भी विदेश जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया। किसी काम के लिए 1-2 बार उसका फोन खुलवाया, जिससे पुलिस उस तक पहुंच गई।

मुंबई एयरपोर्ट से मालदीव भागने की तैयारी में थी

टीनू के फरार होने से तीन दिन पहले ही जतिंदर मानसा पहुंच चुकी थी। उसके साथ कुछ अन्य लोग भी थे। जिन्हें एक ब्लैक एसयूवी में मानसा में कई जगह पर देखा गया। पुलिस ने उसे मंुबई एयरपोर्ट पर उस समय गिरफ्तार किया जब वह मलेशिया भागने की तैयारी में थी।

जतिंदर ने पुलिस को बताया कि वह कई महीने से टीनू के संपर्क में थी। बकौल जतिंदर, टीनू को गोइंदवाल जेल में ही मोबाइल मिल गया था, जिससे वह लगातार उसके संपर्क में थी। वहीं, जेल में मौजूद तीन-चार दूसरे गैंगस्टरों ने भी टीनू को भागने में मदद की।

spot_img