

नई दिल्ली (TES): भारतीय सेना का एक हेलिकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हो गया। खबर मिल रही है कि अपर सियांग जिले में सेना का चॉपर क्रैश हुआ है।
हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे। जानकारी के अनुसार यह हादसा अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ है।
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर सेना की रेस्क्यू टीम पहुंच गई है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।