Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए चीता हेलीकॉप्टर में शहीद...

अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए चीता हेलीकॉप्टर में शहीद हुए कर्नल रेड्डी का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर

हैदराबाद (TES): गत दिवस अरुणाचल प्रदेश का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। वहीं जहां पर इसे चला रहे किसी भी पायटल के बारे में कोई खबर नहीं मिली थी। मगर बाद में खबर आई है कि दोनों के शव बरामद हुए है। ऐसे में बीते दिन शुक्रवार की शाम को लेफ्टिनेंट कर्नल वी विजय भानु रेड्डी का पार्थिव शरीर हां बेगमपेट वायु सेना स्टेशन पर पहुंचा।

यहां जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में ने कहीं ये बात

बता दें, जहां जारी एक रक्षा विज्ञप्ति में ने बताया कि 41 वर्षीय लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी के पार्थिव शरीर को हैदराबाद में पूरे सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी गई है। आगे उन्होंने बताया कि कर्नल रेड्डी 16 मार्च, दिन वीरवार को अरुणाचल प्रदेश में एक ऑपरेशन सॉटी में कार्यरत थे। वहां से उनके हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आई। फिर बताया गया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रेड्डी इस दौरान शहीद हो गए।

तेलंगाना और आंध्र सब एरिया के कार्यवाहक जनरल ऑफिसर कमांडिंग ब्रिगेडियर ने दी श्रद्धांजलि

वहीं ये खबर सुनते ही तेलंगाना व आंध्र सब एरिया के कार्यवाहक जनरल ऑफिसर कमांडिंग ब्रिगेडियर के. सोमशंकर ने देश की सेवा करते हुए शहीद हुए लेफ्टिनेंट रेड्डी को फूलों से श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कर्नल रेड्डी के पिता वेंकदेश ने भी उन्हें फूलों से श्रद्धांजलि दी।

कर्नल के पार्थिक शरीर को उनके निवास स्थान में भेजा गया

इसके बाद कर्नल रेड्डी के पार्थिक शरीर को मलकजगिरी में उनके घर ले जाया गया है। इसके बाद यहीं से उनके अंतिम संस्कार के लिए शहीद कर्नल को उनके यदाद्री भुवनगिरि जिले के बोम्मलारारामम गांव में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि वहीं से उनका अंतिम संस्कार होगा। किसान वेंकटेश के बेटे कर्नल रेड्डी ने करीब 23 साल तक भारतीय सेना में काम किया। वहीं उनकी पत्नी आर्मी में ही डॉक्टर के स्थान पर कार्यरत हैं। इसके साथ कर्नल के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 2 बेटियां हैं।

 

 

spot_img