टेक डेस्कः एप्पल आईफोन 13 की लॉन्चिंग का इंतजार खत्म हो गया। लोगों को बेसब्री से इस दिन के आने का इंतजार था। इस मामले में कई तरह की अफवाहें भी उड़ रही थी। लेकिन इस बारे में अब पूरी तरह पुष्टि हो गई है। एप्पल की तरफ से एक ऑफिशियल बयान जारी करके आइफोन13 सीरीज की लॉन्चिंग डेट को कंफर्म कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आईफोन 13 आगामी 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा।
जानिए पूरी डिटेल
इतना ही नहीं इस बार कुछ अलग भी होगा। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार चार नए आईफोन देखने को मिलेंगे। एप्पल के इस साल के मेगा इवेंट को California Streaming नाम दिया गया है। इस वर्चुअल इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Apple.com वेबसाइट पर होगी। लॉन्चिंग इवेंट लोकल समय सुबह 10 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे) शुरू होगा।
गौरतलब है कि एप्पल के प्रोडक्ट्स का भारत में बेहद क्रेज है। यहां पर युवाओं में ख़ास महत्व रखता है। कई लोग इसके आने वाले प्रोडट्स पर नजरें गड़ाए बैठते है। फिलहाल मेगा इवेंट की सारी तैयारियां हो चुकी है। अब इन्तजार है तो बस 13 सितम्बर का।