Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestApple के iPhone 15 में मिलेगा USB Type-C पोर्ट,...

Apple के iPhone 15 में मिलेगा USB Type-C पोर्ट, पहली बार किए ये बड़े बदलाव

नई दिल्ली (Exclusive): Apple की नई iPhones 15 सीरिज कल कैलिफोर्निया में एक इवेंट के दौरान लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 प्लस, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किया है।

बिल्कुल नए फीर्चस, अपग्रेट्स के साथ एप्पल की खरीद भी शुरु हो चुकी है। हालांकि भारत में यह सीरिज 22 सितंबर से उपलब्ध होगी लेकिन 15 सितंबर से आप इसकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

नए फीचर्स की बात करें तो इसमें Apple USB-C टाइप चार्जिंग दिया है, जिसमें A16 Bionic चिपसेट है। यह पिछले साल के प्रो आईफोन में मिलता है। नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे और इसमें बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा। EU ने पर्यावरणीय कारणों का हवाला देते हुए USB-C चार्जिंग को अनिवार्य बना दिया।

वहीं, iPhone 15 सीरीज को आप वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें नॉच को रिमूव कर दिया गया है और इसमें नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डिस्प्ले मिलेगा। अब आईफोन 15 में नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा।

टाइटैनियम बॉडी वाली इस सीरिज में बेजल को भी कम किया गया है, ताकि आपको बड़ी स्क्रीन मिले। आप इसे 6.1-inch और 6.7-inch स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इसमें 3D वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलेगी।

spot_img