दिल्ली (Exclusive): देश में कोरोनावायरस इन के बच्चों पर चल रहे ट्रायल के बीच एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के सामने आने के बाद भारत में बच्चों पर कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को लेकर कुछ राहत के संकेत दिखाई दे रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पटना एम्स में चल रहे बच्चों के ट्रायल के बीच ऐसा मामला सामने आया है कि 50% बच्चों में पहले से ही एंटीबॉडी विकसित हुई है। जांच में पता लगा कि ट्रायल में मौजूद 50% बच्चों में एंटीबॉडी पहले से ही विकसित है जिसकी वजह से करोना का खतरा कम हो गया है।
पहले से ही एंटीबॉडी विकसित हो जाने का मतलब है कि बच्चों के शरीर में करो ना से लड़ने वाली रोग प्रतिरोधक क्षमता पहले से ही मजबूत बन चुकी है। यह तभी हो सकता है जब बच्चों का शरीर कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा हो। सोमवार को पूरे हुए इस ट्रायल में जिन बच्चों को पहले से ही एंटीबॉडी मिल चुकी थी उनको डोज नहीं लगाई।