अमृतसर(TES): पंजाब के अमृतसर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जिले की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के बाहर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे मिले। इन नारों को लिखवाने वाले आतंकी पन्नू ने एक वीडियो भी जारी किया है।
बैनर में लगाए गए नारे
बता दें, ये नारे बैनर में लगाए गए थे, जिसे अब उतार दिया गया है। इसमें हैरानीजनक बात ये हैं कि ये बैनर अतिसंवेदनशील स्पॉट, जहां G20 की बैठक होने जा रही है उसके बाहर लगाया गया था। वीडियो में आंतकी पन्नू ने कहा कि बैनर पर लिखे खालिस्तान समर्थन में नारे जीएनडीयू के बाहर लगाए गए। इनपर G20 का खालिस्तान में वैल्कम लिखा है। इसके साथ ही इनपर लिखा कि खालिस्तान भारत का भाग नहीं है।
आतंकी पन्नू ने दी ये धमकी
बैनर लगवाने के साथ आंतकी पन्नू ने धमकी दी है कि अमृतसर से बठिंडा रेलवे मार्ग को 15 से 17 मार्च तक रोका जाएगा। उसने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को सलाह देते कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के टूटने की बात जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह द्वारा हो रही है। इसे सिखों की मिनी पार्लियामेंट भी कहा जा रहा है। मगर वे जानता हैं कि ये बादल परिवार के हाथ में है। उसका कहना है कि सिखों पर पहला हमला करवाने के पीछे बादल परिवार का हाथ है। हरिमंदर साहिब पर भी उन्होंने हमला करवाया था। ये केंद्र के कहने पर ही चलते हैं।
जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को दी सलाह
पन्नू ने वीडियो में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को सलाह दी है। उसने कहा कि जो भारतीय हकूमत को बददुआ दे रहे हैं। मगर इस बददुआ से खालिस्तान नहीं बन सकता है। उसने आगे कहा कि सिख आज भी गुलामी कर रहा है। उसे हथियार उठाकर ही आजादी मिल पाएगी। बता दें, आज देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू अमृतसर दौरे पर पहुंची है। ऐसे में आंतकी पन्नू द्वारा जिले में खालिस्तान के नारे लिखना एक चुनौती देने के बराबर है।