मोहाली (Exclusive): त्योहारों से पहले पंजाब को दहलाने की साजिशें लगातार की जा रही हैं। हालांकि पुलिस भी आतंकियों के मंसूबो पर पानी फेरने का काम कर रही है।
इसी कड़ी में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एजीटीएफ ने मोहाली पुलिस के साथ मिलकर दविंदर बंबीहा गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, बंबीहा गैंग के पकड़े गए ये चार गुर्गे टारगेट किलिंग की प्लानिंग में थे और विदेश से उन्हें कार्रवाई के आदेश मिल रहे थे। आरोपियों से कई हथियार भी मिले हैं। डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर इसकी जानकारी दी। इनसे चार पिस्तौल, दो देशी पिस्तौल व 25 कारतूस बरामद हुए हैं।
बताया जा रहा है गिरफ्तार आतंकियों को फरार गैंगस्टर गौरव पटियाल उर्फ लक्की संभाल रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लक्की पटियाल ने गिरफ्तार आरोपियों को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर हमला करने का काम सौंपा था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि इससे एक दिन पहले भी पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के हैंडलर परमिंदर सिंह पिंडी द्वारा चलाए जा रहे आतंकी माड्यूल के पांच साथियों को गिरफ्तार किया गया था। पकड़े गए आरोपित लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।