

मोगा (Exclusive): अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पर विरोधी पार्टी हावी होती नजर आ रही है।
दरअसल, आगामी चुनाव से पहले गांव सिंघावाले, कांग्रेस मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजिंदर पाल सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि वह आप में किस पद पर नियुक्त किए गए हैं।
बता दें कि इसी के साथ अकाली दल के मौजूदा पंचायत सदस्य सीत कौर, हरदीप सिंह, बेअंत सिंह बागा, शंक सिंह, गुरबावा भट्टी व अन्य भी आप में शामिल हो गए हैं।
आम आदमी पार्टी के विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने राजिंदर पाल का स्वागत किया। इस मौके पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें।