

दिल्ली: किसान आंदोलन को लगभग 1 साल होने वाला है लेकिन अभी भी इसके फैसले पर मुहर नहीं लगी है। एक तरफ किसान रोजाना सड़कों पर हाईवे पर यहां तक कि इतनी गर्मी में बॉर्डर पर डटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार टस से मस नजर नहीं आ रही।
सरकार की जिद पर किसानों के अड़ियल रवैया के कारण यह मामला और पेचीदा बनता जा रहा है। ऐसे में अब संयुक्त किसान मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा है कि 19 जुलाई को शुरू होने वाले मॉनसून सत्र में किसान अब सांसद को घेरेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों की मांगों को पूरा नहीं करती तब तक वह अपने कदम से पीछे नहीं हटने वाले।
उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि कानून किसानों को खत्म कर देंगे जो कि वह बिल्कुल नहीं होने देंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, ‘नेता शर्तों के साथ कृषि कानूनों के बारे में बात करना चाहते हैं, हम उनसे बात करने के लिए तैयार हैं, लेकिन तभी जब वे कानूनों को निरस्त करने के लिए सहमत हों.’
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 19 जुलाई से देश में मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है ऐसे में राज्यपाल ने कहा है कि रोजाना 200 के करीब किसानों का समूह सांसद को घेरने के लिए खड़ा होगा।
अब इस किसान आंदोलन का क्या फैसला नतीजा निकलता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन 10 से ज्यादा बार बैठकों का दौर चलने के बावजूद इसका हल नहीं निकल पाया है।