Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestबच्चों को लेकर हुए विवाद में गुस्साए पड़ोसियों ने...

बच्चों को लेकर हुए विवाद में गुस्साए पड़ोसियों ने किया ऐसा काम

अबोहर (TE): बच्चे तो नादान होते हैं। ऐसे में बचपने में वे एक-दूसरे से झगड़ा भी कर बैठते हैं। मगर ऐसे बच्चों के झगड़े में मां-बाप का पड़ना कुछ हद तक तो ठीक है। मगर किसी तरह का कोई गलत काम कर देना गलत है। ऐसा ही एक अजीब मामला पंजाब के अबोहर के सप्पांवाली गांव से आया है।

पड़ोसियों ने किया ये कारनामा

बताया जा रहा है कि गांव के बच्चों में किसी बात पर हुए विवाद ने भयानक रुप ले लिया। बताया जा रहा है कि बच्चों की लड़ाई के बीच पड़ोसियों ने महिला को नहर में गिरा दिया। नहर में गिरी महिला शोर मचाने लगी। ऐसे में उसकी आवाज सुनकर कुछ लोगों ने उन्हें नहर से बाहर निकाला। महिला की हालत खराब के कारण उन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया।

ये हैं पूरा मामला

महिला द्वारा दी जानकारी के अनुसार, बीते दिन पड़ोसी के बच्चों के साथ उसके बेटे की लड़ाई हो गई। उसके बेटे के साथ उन्होंने मारपीट की थी। ऐसे में इसकी शिकायत लेकर महिला पड़ोसी के घर पहुंची। मगर इसपर पड़ोसी उसी पर गुस्सा हो गए। इसके बाद जब महिला अपने घर वापस लौटने लगी तो उन्होंने उसे नहर में धक्का देकर गिरा दिया।

spot_img