

खन्ना (TES): इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें, खन्ना पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने अमृतपाल के साथी व गनमैन को गिरफ्तार किया है।
इस कांड में दिया साथ
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम तेजिंद्र सिंह उर्फ गोरखा बाबा है। वह थाना मालौद के गांव मांगेवाल का निवासी है। खबरों की माने तो वह खालिस्तानी अमृतपाल के हमेशा साथ रहता था। इसके अलावा इसके अजनाला कांड में भी अमृतपाल का खासतौर पर साथ दिया था।
DCP ने कहीं ये बात
इस मामले में बात करते हुए डी.एस.पी. पायल हरसिमरत सिंह का कहना है कि तेजिंद्र सिंह उर्फ गोरखा बाबा अमृतपाल का गनमैन था। इसने अजनाला कांड में भी उसका साथ दिया था। गोरखा बाबा सोशल मीडिया पर भी अक्सर एक्टिव रहता था। उसकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। ऐसे में पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया है। अभी तो उससे पूछताछ हो रही है। बता दें, इसका साथ देने वाले 2 अन्य लोग भी पुलिस ने हिरासत में लिए है, जिनसे भी पूछताछ जारी है।