

पंजाब (TES): बीते कुछ समय पहले भगोड़े अमृतपाल के घर से खबर आई थी कि उसका परिवार कहीं भाग गया है। मगर अब बताया जा रहा है कि उसका परिवार घर वापस लौट आया है।
पुलिस ने की पूछताछ
परिवार के वापस आने पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। इस दौरान परिवारवालों ने कहा कि वे भागे नहीं थे बल्कि गुरुद्वारा साहिब में सेवा करने गए थे। ये कहने पर भी परिवार मीडिया के सामने आने से आनाकानी कर रहा है। बता दें, इस समय अमृतपाल का परिवार उसके पैतृत घर में है।
पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा अमृतपाल
जैसे कि हर कोई जानता है कि पुलिस लगातार भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने में लगी है। इसके लिए पंजाब पुलिस को उसके दिल्ली, उत्तराखंड, नेपाल आदि जिस जगह में भी होने का शक हुआ वे वहां पहुंच गई। इसके साथ ही पुलिस ने इस सभी जगहों पर अलर्ट जारी करवा दिया ताकि उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए। मगर इसी बीच अमृतपाल के समर्थकों का कहना है कि अमृतपाल को पुलिस ने अवैध हिरासत में रखा है। इसी कारण उन्होंने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में भी पटीशन दाखिल की थी।
अमृतपाल का जारी हुआ वीडियो
मगर इसके बावजूद सोशल मीडिया में अमृतपाल की नई-नई तस्वीरें व वीडियो वायरल हो रही है। ऐसे में हम इस बात का फैसला नहीं कर सकते हैं कि आखिर वह है कहां?
वीडियो में अमृतपाल ने किया ये दावा
जारी की वीडियो में अमृतपाल ने दावा किया है कि वह एकदम ठीक है। इसके साथ ही उसका पकड़ा जाना या सरेंडर करना सब वाहेगुरु जी के हाथ में ही है। आगे उसने कहा कि उस वाहेगुरु ने उसे ‘जालिमों’ (पंजाब पुलिस) की इतनी बड़ी घेराबंदी से सही सलामत बाहर निकाल दिया है। इसके साथ ही उसने दावा किया है कि वह गिरफ्तारी से न तो पहले डरा था और न अब डर रहा है। मगर उसका कहना है कि ये मुद्दा गिरफ्तारी का नहीं है। ये तो सिख कौम पर हुए अत्याचारों का मुद्दा है। ऐसे में वे अभी तक बाहर नहीं आ रहा है।