Wednesday, December 25, 2024
HomeLatestAmritpal की दिल्ली की तस्वीर आई सामने, दिखा नई...

Amritpal की दिल्ली की तस्वीर आई सामने, दिखा नई लुक में

नई दिल्ली (TES): Amritpal’s Delhi picture surfaced, seen in new look पंजाब से 18 मार्च से फरार अमृतपाल की लगातार नई तस्वीरें सामने आ रही हैं। कल अमृतपाल की दो तस्वीरें सामने आई थी जिसमें से एक सैल्फी तो दूसरी मोटरसाईकल को रेहड़े पर लादे की तस्वीर थी। अब इस मामले में कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें अमृतपाल दिल्ली के बाजार में से निकल रहा है। साथ में पप्लप्रीत भी है। 

यह तस्वीर नेपाल जाने से पहले की है जो दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की बताई जा रही हैं। यह CCTV आज ही सामने आई है तता पुलिस ने अब नई लुक पर फोकस करना शुरू कर दिया है। नई लुक के बारे नेपाल सरकार को भी इतलाह कर दिया गया है। 

spot_img