Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestफरार होने के बाद पहली बार सामने आई Amritpal...

फरार होने के बाद पहली बार सामने आई Amritpal की सैल्फी, देखें तस्वीर

चंडीगढ़ (TES): Amritpal singh selfies with papalpreet वारिस पंजाब के संगठन प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश आज लगातार नौवें दिन भी जारी है। इसी बीच अमृतपाल और उसके फरार साथी पापलप्रीत सिंह की एक सेल्फी सामने आई है। जिसमें अमृतपाल पापलप्रीत सिंह के साथ सेल्फी लेता नजर आ रहा है। सेल्फी में अमृतपाल हाथ में एनर्जी ड्रिंक की कैन पकड़े हुए हैं। सेल्फी कहां की है इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि वारिस पंजाब के मुख्यमंत्री अमृतपाल सिंह मामले के संबंध में पंजाब पुलिस ने 18 मार्च 2023 से कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने और कानून व्यवस्था को बाधित करने की धमकी देकर गिरफ्तार किए गए लोगों और उन लोगों के मामलों की जांच शुरू कर दी है। इस अभियान के तहत पंजाब पुलिस द्वारा निवारक धाराओं के तहत गिरफ्तार किए गए कुल 353 लोगों में से अब तक 197 लोगों को रिहा किया जा चुका है।

spot_img