Friday, April 25, 2025
HomeLatestएक-दूजे के हुए अमृतपाल सिंह और किरणदीप कौर, सामने...

एक-दूजे के हुए अमृतपाल सिंह और किरणदीप कौर, सामने आईं खूबसूरत तस्वीरें

पंजाब (TES): ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने आज शादी कर ली हैं। उन्होंने एन.आर.आई. लड़की किरणदीप कौर के साथ लावां ले ली है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों की आनंद कारज बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा में हुआ।

वहीं दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इन खूबसूरत तस्वीरों में दोनों लावां लेते हुए नजर आ रहे हैं।

शादी बेहद सिंपल और कम लोगों में की गई। बात अमृतपाल सिंह की दुल्हन किरणदीप कौर के पिता की करें तो उनका नाम प्यारा सिंह है। वे मूल रूप से जालंधर के गांव कुलारां के निवासी है। किरणदीप अपने पूरे परिवार के साथ इंग्लैंड में रहती थी।

मगर अब शादी करने के लिए वे कुछ दिन पहले ही पंजाब पहुंची। आपको बता दें, कि किरणदीप कौर और अमृतपाल सिंह का परिवार एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। ऐसे में ही दोनों ने अपने बच्चों की शादी करने का फैंसला लिया।

spot_img