

पंजाब (TES): वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को भागे 11 दिन होने को आए हैं। वहीं अब इससे जु़ड़ी एक अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, अमृतपाल जल्द ही अमृतसर के श्री दरबार साहिब में आत्मसमर्पण कर सकता है। मगर उसने ऐसा करने से पहले सरकार के आगे 3 शर्तें रखी हैं।
अमृतपाल ने आत्मसमर्पण से पहले रखी 3 शर्तें
खबरों की मानें तो भगोड़े अमृतपाल ने सरेंडर करने से पहले सरकार के आगे अपनी 3 शर्तें रखी है। उसका कहना है कि इन शर्तों को मानने के बाद ही वह आत्मसमर्पण करने को तैयार होगा।
ये हैं 3 शर्तें
. अमृतपाल की पहली शर्त हैं कि उसकी गिरफ्तारी को आत्मसमर्पण के तौर ही दिखाया जाए।
. दूसरी शर्त के मुताबिक, उसे पंजाब की ही जेल में रखा जाए।
. तीसरी शर्त में अमृतपाल ने जेल में उसके साथ बुरा व्यवहार न करने की अपील की है।
श्री दरबार साहिब में बढ़ाई सुरक्षा
बता दें, अमृतपाल की सरेंडर करने की बात सामने आते ही पुलिस ने दरबार साहिब के आसपास भारी सुरक्षा कर दी है।