नेशनल (TES): ‘वारिस दे पंजाब’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि वहां पंजाब से उत्तराखंड की ओर भाग गया है। वहीं अब हालातों को देखते हुए उत्तराखंड में हाई अलर्ट कर दिया गया है। इसके साथ अमृतपाल को पकड़ने के लिए राज्य के उधम सिंह नगर में उसके पोस्टर भी लगा दिए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश को भी हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
नेपाल भगाने की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, भगोड़ा अमृतपाल बॉर्डर पार करके नेपाल की ओर भाग सकता है। ऐसे में इस खबर की आशंका होते ही सरकार ने बॉर्डर चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
अमृतपाल का एक और साथी गिरफ्तार
बता दें, इससे पहले अमृतपाल का एक और साथी दिल्ली में गिरफ्तार किया हुआ है। इस बात की जानकारी देते पुलिस ने कहा कि दिल्ली और पंजाब पुलिस ने मिलकर मंगलवार को तिलक विहार से बीमा एजेंट अमित सिंह की गिरफ्तारी की है। वहीं एक-एक करके अमृतपाल के कई साथी गिरफ्तार होने पर वह खुद जान बचाने के लिए भाग निकला है।
जारी किया लुकआउट नोटिस और गैर-जमानती वारंट
पंजाब सरकार ने बताया कि अजनाला कांड के बाद पुलिस ने एक्शन लेने के लिए अमृतपाल के खिलाफ 18 मार्च 2023 को एक बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस लगातार उस भगोड़े को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इसके लिए उन्होंने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस और गैर-जमानती वारंट भी निकाल दिया है। इसी बीच अ्मृतपाल की अलग-अलग राज्यों से तस्वीरें नजर आई। इसके साथ ही उसके बॉर्डर क्रॉस कर नेपाल भगाने की बात भी सामने आई। इसके लिए पुलिस ने इन सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।