

अमृतसरः गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को अमृतसर में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के क्षेत्रीय कार्यालय का आनलाइन उद्धाटन किया। जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम सुबह 10:15 बजे शुरू हुआ, जोकि आनलाइन था। इस कार्यक्रम में दिल्ली, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के मुख्यमंत्री व केंद्रिय शासित राज्यों के उप-राज्यपाल शामिल हुए। गृहमंत्री ने हर राज्य को बातचीत के लिए पांच मिनट का समय दिया। इस मौके शाह ने कहा कि अमृतसर में एनसीबी का नया दफ्तर खुलेगा, जिसके लिए 12 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
वहीं मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गृहमंत्री के साथ बैठक में नशे की रोकथाम के लिए की जा रही कोशिशों की जानकारी साझा की गई। हमने बताया कि 1000 किलो हेरोइन जब्त की गई है। इसी के साथ 22 हजार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पंचायतों की मदद से नशा मुक्त गांव मुहिम चला रहे हैं। इसके अलावा सुझाव दिए गए कि ड्रोन की रजिस्ट्रेशन की जानी चाहिए। NDPS एक्ट में संशोधन की भी बहुत जरूरत है।