नई दिल्ली Exclusive: इजरायल व फिलिस्तीन के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव देखने को मिल रहा है। विवाद इतना बढ़ गया है कि हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ गए हैं। वहीं इस बीच तुर्की ने इजरायल को कड़ी नसीहत दी है।
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑपरेशन ‘आयरन स्वार्डस’ लॉन्च किया है, जिसके बाद से हलचल मची हुई है। नेतन्याहू का कहना है कि वो हमास का नामोनिशान मिटा देंगे। इस पर राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन ने इजरायल के लिए चेतावनी जारी की है।
युद्ध के भी कुछ मूल्य होने चाहिए
एर्दोगन ने कहा कि इजरायल खुद को एक देश की तरह पेश नहीं कर रहा है। उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर वह एक संगठन की तरह काम करेगा, तो खुद ही खत्म हो जाएगा। हमें लगता है कि युद्ध के भी कुछ मूल्य होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि, शनिवार सुबह फिलिस्तीनी आतंकियों ने इजरायल पर करीब पांच हजार रॉकेट दागे, जिसके बाद से दोनों आमने-सामने आ गए हैं। इसके बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हमास को सबक सिखाने के लेकर लगातार अपनी कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं हमास भी इस हमले का जवाब दे रहा है।