

पंजाब (TES): हर साल गर्मियों में चारधाम और अमरनाथ यात्रा शुरु हो जाती है। वहीं अब शिव भक्तों के लिए खुशखबरी आ गई है। जानकारी अनुसार, 1 जुलाई से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है, जो 31 अगस्त तक होगी। ऐसे में भक्त पूरे 62 दिनों तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने जा सकते हैं।
ऐसे करें पंजीकरण
बता दें, भक्त अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन/ ऑफलाइन मोड के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं। आपको बता दें कि पंजीकरण 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है।
बैसाखी के मौके पर तारीख की घोषित
देश के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल बैसाखी के खास मौके पर अमरनाथ यात्रा और पंजीकरण की तारीखों की घोषित किया है। उन्होंने ये घोषणा दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बैठक के बाद की है। उन्होंने बताया कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन सही और परेशानी मुक्त तीर्थ यात्रा सुनिश्चित करने का खास ध्यान रख रहे हैं।
प्रशासन प्रदान करेगा ये सुविधाएं
सिन्हा ने बताया कि बिना किसी परेशानी तीर्थयात्रा होना पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यात्रा में आने वाले सभी भक्तों और सेवा प्रदाताओं को प्रशासन की ओर से उच्च श्रेणी की स्वास्थ्य सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाएगी। वहीं यात्रा शुरू होने से पहले ही दूरसंचार सेवाओं को भी चालू कर देने की बात की गई है। ऐसे में अगर आप भी इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन करना चाहते हैं तो 17 अप्रैल से कभी भी अपना पंजीकरण करवा लें।