Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestअमरिंदर की परेशानियां बढ़ी! अपने इस फैसले के बाद...

अमरिंदर की परेशानियां बढ़ी! अपने इस फैसले के बाद मुश्किलों में आए कैप्टन

चंडीगढ़ (Exclusive): मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा को कुछ समय ही बचा होने के बावजूद मुख्यमंत्री अभी चुनावों को छोड़कर अपनी ही पार्टी को जोड़ने में लगे हुए हैं।

एक तरफ वह अपने सबसे बड़े आलोचक बाजवा को साथ ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके विरोधी बन रहे नवजोत सिंह सिद्धू को रोकना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। अब नवजोत सिंह सिद्धू के बाद उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने भी अमरेंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार नवजोत कौर सिद्धू ने कैप्टन अमरेंद्र के फैसले के खिलाफ बयान जारी किया है। नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि कैप्टन की तरफ से विधायकों के बेटों को डीएसपी और तहसीलदार बनाना पंजाब के बच्चों के साथ अन्याय है। बिना किसी परीक्षा परीक्षण के आधार पर उनको सीधा पोस्ट दे देना बेहद गलत बात है।

इतना ही नहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन को कहां की इसके खिलाफ वह पंजाब के लोगों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि यह उस समय और भी गलत हो जाता है। जब एक परिवार पहले से ही आर्थिक पक्ष से बेहद मजबूत है। ऐसे में यह पंजाब के तमाम उन परिवारों के साथ धोखा है जिनके बच्चे इस पोस्ट की तैयारी कर रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से विधायक राकेश पांडे के बेटे को डायरेक्टर नायब तहसीलदार और विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे को पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर नौकरी देने का ऐलान किया गया है।

spot_img