Friday, November 15, 2024
Trulli
HomeLatestGuru Nanak Jayanti 2023: कहीं जाम में न फंस...

Guru Nanak Jayanti 2023: कहीं जाम में न फंस जाए जान…नगर कीर्तन संबंधी रूट प्लान जारी, डालें नजर

जालंधर Exclusive: श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व संबंधी 25 नवंबर को सजाए जाने वाले नगर कीर्तन के दौरान ट्रैफिक को उचित ढंग से चलाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने वैकल्पिक रूट प्लान जारी किया है। इस पर नजर जरूर डालें। 

नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से शुरू होगा। इसके बाद एसडी कालेज, भारत सोडा फैक्ट्री, रेलवे रोड, मंडी फतनगंज, गुरुद्वारा दीवान, अस्थान सेंट्रल टाउन, मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, शहीद भगत सिंह चौक, पंज पीर चौक, खिंगरा गेट, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट, भगवान वाल्मीक गेट, पटेल चौक, सब्जी मंडी चौक, जेल चौक, बस्ती अड्डा चौक, भगवान वाल्मीक चौक, रैनक बाजार, मिलाप चौक गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान की तरफ यह सैंट्रल टाउन पहुंचकर समाप्त होगा।

वैकल्पिक और लिंक मार्गों का उपयोग करें

इस नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत शामिल होगी। कमिश्नरेट पुलिस ने वाहन चालकों और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे 25 नवंबर को ट्रैफिक जाम से बचने के लिए निर्धारित मार्ग के बजाय वैकल्पिक और लिंक मार्गों का उपयोग करें।

ट्रैफिक उचित ढंग से चलाने के लिए कल सुबह 10 से रात 10 बजे तक वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 0181-2227296 पर संपर्क किया जा सकता है।

बता दें कि, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को सिखों के पहले गुरू नानक देव जी का जन्म दिवस मनाया जाता है। इस साल 27 नवंबर, 2023 सोमवार को गुरू नानक जयंती मनाई जाएगी।

spot_img