Saturday, April 26, 2025
HomeBreaking Newsपंजाब में बारिश के बीच इतने दिन के लिए...

पंजाब में बारिश के बीच इतने दिन के लिए सभी School बंद

चंडीगढञ (TE): भारी बारिश के चलते पंजाब व चंडीगढ़ के स्कूलों को लेकर अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब व चंडीगढ़ के सभी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने किया है।

लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे बने हालातो को देखते हुए पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों में 13 जुलाई तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। यह भी जानकारी मिली है कि जो स्कूल आज खुले थे उनमें उसी समय छुट्टी कर दी गई।

छुट्टियां सभी के लिए है, बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों के लिए भी है। स्कूल पूरी तरह से बंद रहेंगे। छुट्टियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने ट्वीट भी शेयर किया है, उन्होंने लिखा, ”माननीय मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान जी के निर्देशानुसार राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण सुरक्षा कारणों से पंजाब सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सरकारी/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में 13 जुलाई 2023 तक छुट्टी घोषित कर दी है।”

spot_img