जालंधर (TE): जिले से अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि डी.सी. ने आदेश जारी कर जालंधर जिले में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। बता दें, 10 मई, दिन बुधवार को लोकसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। ऐसे में शहर के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
2 दिन की होगी छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार, 9 तारीख को सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। वहीं 10 तारीख को शहर की सभी फैक्टरियां, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मगर जो कर्मचारी चुनाव दौरान ड्यूटी देने वाले हैं उन्हें कोई छुट्टी नहीं है। ऐसे में उन्हें समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचना होगा।
मंगलवार को पोलिंग बूथों की होगी तैयारी
जानकारी के लिए बता दें कि 9 मई, दिन मंगलवार को सभी सैंटर पर पोलिंग बूथ तैयार किए जाएंगे। फिर अगले दिन यानी 10 मई को वोटिंग होगी। इसी के लिए डी.सी. ने ये घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वोटिंग दौरान शहर में लॉ एंड आर्डर की स्थिति खराब न हो इसका खास ध्यान रखा जाएगा।