उत्तराखंड (Exclusive): उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को आज दोबारा जिंदगी मिली है। 17 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार सफल हो गया है। दरअसल, सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकाले जाना शुरू हो गया है।
टीमों ने रैट होल माइनिंग और सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग की। बाहर निकल चुके सभी मजदूरों का हेल्थ चेकअप किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, सबसे पहले पांच मजूदरों को बाहर निकाला गया। इसके बाद अन्य मजूदरों को निकाला गया।
उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मजदूरों का माला पहनाकर स्वागत किया। धामी ने सभी रेस्क्यू किए गए मजदूरों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। वहीं दूसरी तरफ मजदूर अपने परिवारों को देख भावुक हो गए और खुशी के आंसू छलक पड़े।
पीएम ने किया ये ट्वीट
सिल्क्यारा ऑपरेशन में सफलता पाने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ‘उत्तरकाशी में हमारे श्रमिक भाइयों के रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता हर किसी को भावुक कर देने वाली है। टनल में जो साथी फंसे हुए थे, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आपका साहस और धैर्य हर किसी को प्रेरित कर रहा है। मैं आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।