भारत में 5 अक्टूबर से होने वाले वनडे विश्व कप 2023 में भाग लेने वाली सभी 10 टीमों का सिलेक्शन हो चुका है। चूंकि इस सुपरलीग की मेजबानी भारत कर रहा है इसलिए भारतीय टीम की जगह पहले ही टूर्नामेंट में पक्की थी। बता दें कि भारत पहली बार अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड इस टूर्नामेंट में खेलेंगी।
बता दें कि 2 बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज इसमें क्वालिफाई करने से चूक गई। वहीं, 1996 की चैम्पियन श्रीलंका और नीदरलैंड ने भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीदरलैंड ने स्कॉटलैंड को हराकर भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की टॉप 10 टीमों में जगह पक्की कर ली है।