मुंबई (TES): आज यानी 14 अप्रैल के दिन की 2 बॉलीवुड स्टार शादी के बंधन में बंधे थे। यहां पर बात अभिनेता रणबीर कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की कर रहे हैं। दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को सात फेरे लिए थे। वहीं आज उनकी शादी के 1 साल पूरा हो गया है। ऐसे में बॉलीवुड का ये कपल आज अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। बता दें, दोनों की शादी की ये सालगिरह काफी खास है। दरअसल, दोनों इसे अपनी बेटी राहा के साथ मना रहे हैं। वहीं बी-टाउन के उनके दोस्त व फैमिली उनके इस खास मौके पर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
मां सोनी ने दी बेटी और दामाद को बधाई
आलिया की मां सोनी ने कपल को बधाई देते हुुए कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है। तस्वीरों में दोनों बेहद खुश व खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही मां सोनी ने कैप्शन में लिखा कि आज ही के दिन बीते साल मेरे प्यारों ने एक-दूसरे के साथ अच्छे और बुरे समय में एक-दूसरे का साथ देने की कसम खाई थी। आप दोनों को शादी की पहली सालगिरह की खासतौर पर बधाई हो। आपको आगे के सुखद सफर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
नीतू कपूर बधाई ने खींचा सबका ध्यान
वहीं बेटे-बहू को नीतू कपूर ने भी बधाई दी। उन्होंने भी कपल की शादी की तस्वीर पोस्ट की, जिसने सभी का ध्यान खींचा। एक्ट्रेस नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे-बहू को शादी की रस्में निभाते हुए तस्वीर पोस्ट की। फोटो में एक्टर के पिता दिवंगत ऋषि कपूर की तस्वीर सामने पड़े मेज पर रखी दिखाई दी। ऐसे में इस खास पल पर दिवंगत ऋषि कपूर की मौजूदगी बेहद खास मानी जा सकती है। तस्वीर को शेयर करते नीतू कपूर ने कैप्शन में लिखा कि, मेरे प्यारों को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद। आप लोग मेरे दिल की धड़कन हो और मेरा प्यार व आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।
बहन रिद्धिमा ने भी दी बधाई
रणबीर कपूर की बड़ी बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी कपल को बधाई देते हुए तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि राहा के मम्मी और डैडी को शादी की पहली एनिवर्सिरी पर बधाई हो।
सिंपल पर खास था कपल का वेडिंग लुक
बता दें, रणबीर और आलिया का वेडिंग लुक बेहद सिंपल पर खास था। अपनी शादी में आलिया ने लाल, गुलाबी या कोई डार्क कलर पहनने की जगह पर सब्यसाची द्वारा डिजाइन ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ एक्ट्रेस ने सब्यसाची की हेरिटेज ज्वैलरी पहनी थी, जिसमें अनकट डायमंड्स और हैंड strung pearls से काम किया गया था। इसके साथ ही आलिया ने सिंपल से हेयर स्टाइल के साथ सिर पर घूंघट लिया था, जिसमें वे बेहद प्यारी लग रही थी। बात दूल्हा बने रणबीर की करें तो उन्होंने अपनी दुल्हनिया को पूरा मैच किया था। एक्टर ने सब्यसाची के अनकट डायमंड बटन लगे हुए सिल्क शेरवानी पहनी थी। वहीं सिल्क ऑर्गेंजा साफा, शॉल और जरी मरी एंब्रॉयडरी के साथ एक्टर ने अपने लुक को कंप्लीट किया था।
शादी के 7 महीने बाद ही बेटी का किया वेलकम
बता दें, शादी के 7 महीने बाद ही कपल प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बन गए। दोनों ने 6 नवंबर को बेबी गर्ल का वेलकम किया, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा। ऐसे में कपल अपनी वेडिंग एनिवर्सिरी बेटी के साथ मना रहे हैं।