Wednesday, April 30, 2025
HomeLatestपैपराजी से बात करते हुए आलिया ने की ऐसी...

पैपराजी से बात करते हुए आलिया ने की ऐसी हरकत, ट्रोलर्स बोले…

मुंबई (TES): बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की कल (14 अप्रैल) शादी की पहली सालगिरह थी। दोनों के लिए ये दिन बेहद खास था, क्योंकि उनके इस स्पेशल मूवमेंट में उनकी बेटी राहा उनके साथ थी। इस खास मौके पर कपल मुंबई में अपने निर्माणाधीन नए घर के बाहर दिखाई दिए। दोनों को एक साथ देखकर पैपराजी उन्हें वेडिंग एनिवर्सिरी की बधाई देने लगे। इसी दौरान कार में बैठी आलिया ने कुछ ऐसा किया, जिससे कपल ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है।

ये हैं पूरी बात

बता दें, कल कार में बैठे कपल को पैपराजी ने घेर लिया। सभी कपल को शादी की पहली सालगिरह की बधाई दे रहे हैं। इसी बीच पैपराजी से बात करते हुए आलिया ने रणबीर को किस कर दिया, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया। मगर पैपराजी ने आलिया का साथ देते हुए दोनों को ऐसे ही पोज देने की बात कही। इसे सुनकर आलिया हंसने लगी। वहीं ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे देख ट्रोलर्स कपल को ट्रोल करने लगे।

ट्रोलर्स ने किए ये ट्रोल

कपल का वीडियो यूजर्स को कुछ खास पसंद नहीं आया। लोग आलिया के व्यवहार को नापसंद करते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि, हे भगवान! यह कितना अजीब है। न जानें क्या करना चाहती थी? अन्य यूजर ने लिखा, आलिया इतनी ओवरएक्टिंग क्यों कर रही थीं। बहुत खराब लगता है। किसी ने लिखा, वह (रणबीर) आपके ही है, दीपिका या कटरीना के नहीं, आप ओवरएक्टिंग क्यों कर रहे हो? एक यूजर ने तो दोनों के रिश्ते पर बात करते कहा कि, आलिया दिखाने की कोशिश कर रही हैं कि ये दोनों प्यार में डूबे हैं, मगर असलियत कुछ अलग है।

 

 

spot_img