Wednesday, July 23, 2025
HomeLatestPunjab के इन 8 जिलों में अलर्ट जारी, बारिश...

Punjab के इन 8 जिलों में अलर्ट जारी, बारिश का देखने को मिलेगा कहर

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब में दो दिन से हो रही तेज बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदलने लगा है। तेज बारिश व आंधी के कारण सुबह-शाम ठंड हो गई है।

वहीं, मौसम विभाग ने पंजाब के आठ जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दरअसल, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तर भारत में बारिश का कहर कुछ दिन जारी रहेगा, जिसके चलते पंजाब के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जिन जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया है, उनमें जालंधर, पटियाला, संगरूर, लुधियाना, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, बठिंडा, मोगा का नाम शामिल है। मौसम विभाग ने चेताया कि इन जिलों में तेज हवाएं, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है।

राज्य में शनिवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, अमृतसर में भी बारिश के वजह से मौसम ठंडा हो गया। यहां अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

spot_img