लुधियानाः पिछले दिनों क्षेत्र में हुई बारिश से जिले में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने वेक्टर जनित बीमारियों, खासकर डेंगू के खिलाफ प्रयास शुरू कर दिए हैं और लगभग पूरे शहर को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इन स्थानों पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाई जा रही है। इसी के साथ जालंधर में भी डेंगू फैलने की आशंका बढ़ गई।
पिछले वर्षों के आंकड़ों के अनुसार, 80 प्रतिशत से अधिक मामले शहरी क्षेत्रों में दर्ज किए गए थे क्योंकि शहर भीड़भाड़ वाला है और ग्रामीण इलाकों की तुलना में खुली जगह कम है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र की जनसंख्या गांवों की तुलना में अधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अपने कूलरों को खाली करना चाहिए और बर्तनों में पानी जमा ना होने दे।
बता दें कि निगम अधिकारियों ने लुधियाना में 114 जगहों को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित किया है। विभाग का कहना है कि इन जगहों पर डेंगू फैल सकता है। इन 114 स्थानों में निगम सीमा के अंतर्गत आने वाले गांव और बड़ी कॉलोनियां शामिल हैं।