Friday, January 17, 2025
HomeLatestपंजाब में फिर बदला मौसम, अगले 3 घंटे तक...

पंजाब में फिर बदला मौसम, अगले 3 घंटे तक इन 14 जिलों में जारी हुआ Alert

पंजाब (TES): बीते 2 दिन से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत कई राज्यों में मौसम खराब चल रहा है। इस दौरान कई जगहों पर बारिश हुई। वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओले पड़े। ऐसे में मौसम द्वारा बदलाव आने से मानो एक बार फिर से ठंड शुरु हो गई हो। वहीं कई लोगों ने ठंड से बचने के लिए दोबारा गर्म कपड़ों का सहारा ले लिया है।

नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथार्टी (NDMA) ने मैसेज भेज किया अलर्ट

मौसम में इसतरह का बदलाव देखते हुए कहीं घर से बाहर जाना सुरक्षित नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में नेशनल डिसास्टर मैनेजमेंट अथार्टी (NDMA) ने पंजाब के करीब 15 जिलों के लोगों को मोबाइल फोन पर मैसेज भेज कर अलर्ट जारी किया है।

अगले 3 घंटे हाई अलर्ट

बता दें, मौसम विभाग द्वारा अगले 3 घंटे तक अलर्ट जारी किया गया है। उनके मुताबिक इस दौरान तूफान, तेज हवा और बारिश आने की संभावना है। बात उन 14 जिलों की करें तो इनमें अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मोगा, पटियाला, रूपनगर, मोहाली, संगरूर, नवांशहर, तरनतारन आदि आते हैं। ऐसे में इन 14 जिलों के लोगों को खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

 

spot_img