

चंडीगढ़ (EXClUSIVE): उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन रात में अभी भी हल्की ठंड का एहसास हो रहा है।
इसी बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 दिन यानी 26 और 27 फरवरी को मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश, हवा, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। 29 फरवरी को भारत के पहाड़ी राज्यों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है।
वहीं, आईएमडी के मुताबिक 26 व 27 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।
पंजाब की बात करें तो विभाग के अनुसार राज्य के लुधियाना, पटियाला, जालंधर, मोगा सहित कई जिलों में बारिश के साथ तेज आंधी तूफान की संभावनी है। वहीं, अन्य जिलों में बादल छाएं रह सकते है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।