Friday, July 25, 2025
HomeLatestतेज बारिश के बाद Punjab में अलर्ट, खतरे के...

तेज बारिश के बाद Punjab में अलर्ट, खतरे के निशान पर इस Dam का पानी

पंजाब (Exclusive): पंजाब के कई जिलों में आज सुबह बादलों की तेज गरज के साथ जमकर बारिश हुई। जहां इससे लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली वहीं तेज बारिश व तूफान के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हुआ।

वहीं, तेज बारिश के चलते पोंग डैम का पानी खतरे के निशान के पास पहुंच गया है। इसके चलते आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है क्योंकि डैम का पानी कभी भी छोड़ा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार, पौंग डैम में रोजाना जलस्तर कम हो रहा है लेकिन पानी अभी भी खतरे के निशान के करीब है। BBMB प्रशासन द्वारा पानी छोड़ने की प्रक्रिया को स्थिति के अनुसार जारी रखा जा रहा है। पौंग डैम से आज शाह नहर बैराज में स्पिलवे द्वारा 32381 तथा पावर हाऊस द्वारा 17218 कुल 49599 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

बता दें कि शाम 7 बजे पौंग डैम में जलस्तर 19469 क्यूसेक नोट किया गया और पौंग डैम झील का लेवल 1390.33 फुट था, जो खतरे के निशान से 33 फुट ज्यादा है।

spot_img