Friday, April 25, 2025
HomeLatestअक्षय-टाइगर ने मचाया धमाल, BMCM का पहला गाना देख...

अक्षय-टाइगर ने मचाया धमाल, BMCM का पहला गाना देख आ जाएगी अमिताभ-गोविंदा की याद

मुंबई (EXClUSIVE): अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है। फिल्म का पहला गाना जेराश, अबू धाबी में रोमन थिएटर में फिल्माया गया है, जो आसमान को छू रहा है।

‘तेरे पीछे तेरा यार खड़ा’ ट्रैक हर किसी के होठों पर अगला तकियाकलाम बनने के लिए तैयार है। गाने को बॉस्को-सीज़र ने कोरियोग्राफ किया है और अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने गाया है।

निर्माता जैकी भगनानी ने इसपर बात करते हुए कहा, “बड़े मियां छोटे मियां एक दृश्यमान फिल्म है जो जनता व युवाओं को मंत्रमुग्ध कर देगी। विशाल मिश्रा ने एक अनूठी ध्वनि जोड़ी है जो अक्षय कुमार के आधार पर बनाई गई है। टाइगर श्रॉफ एक थिरकाने वाले गाने पर नाच रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि हम कुछ अच्छा बनाना चाहते थे, जिसे हर कोई बड़े पर्दे पर देखकर आनंद उठाए। यह पॉपकॉर्न मनोरंजन अपने सबसे अच्छे रूप में है। गाने ‘तेरे पीछे तेरा यार खड़ा’ ट्रैक सबसे आकर्षक धुनों में से एक है, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आएगा।

बता दें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अली अब्बास जफर द्वारा लिखित, निर्देशित और वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है। यह फिल्म ईद के दिन अप्रैल 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

spot_img