Sunday, April 20, 2025
HomeLatestPunjab Congress को बड़ा झटका, यूथ के इस बड़े...

Punjab Congress को बड़ा झटका, यूथ के इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी

चंडीगढ़ (Exclusive): पंजाब क्रांगेस को एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि यूथ पार्टी के एक बड़े नेता ने पार्टी को छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।

बता दें कि पंजाब यूथ कांग्रेस के उप-प्रधान अक्षय शर्मा ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया एक्स के जरिए इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। कहा जा रहा है कि मोहित मोहिंदरा के युवा अध्यक्ष बनने के बाद अक्षय शर्मा पार्टी से नाराज चल रहे थे।

उन्होंने एक्स पर इस्तीफे की कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि उप प्रधान पंजाब यूथ कांग्रेस, पूर्व प्रधान पंजाब एन.एस.यू.आई. अपने सभी पदों से इस्तीफा दे रहा हूं। बता दें कि अक्षय शर्मा की ज्वाइनिंग चंडीगढ़ बीजेपी पार्टी कार्यालय में हुई।

बता दें कि क्रांगेस पार्टी ने अक्षय शर्मा पर अनुशासनहीनता के गंभीर आरोप लगाए थे। यही नहीं, इस सिलसिले में उन्हें नोटिस भई जारी किया जा चुका है, जिसमें उन्हें कारण बताने के लिए कहा गया थआ। नोटिस में कहा गया था कि वह लगातार युवा कांग्रेस के चुनाव पर सवाल उठा रहे हैं जबकि उनके संशय दूर करने के लिए नतीजा घोषित करने से पहले ही बुलाया गया था, ताकि बात की जा सके।

spot_img