

मुंबईः फिल्म ‘आदिपुरुष’ के बाद अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘OMG-2’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले ही अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा है लेकिन हाल ही में फिल्म का एक गाना ‘हर हर महादेव’ रिलीज किया गया। दर्शक गाना सुनने के बाद अक्षय कुमार की काफी तारीफ कर रहे हैं।
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी-स्टारर ‘OMG-2’ के नए गाने में अक्षय ने प्रभावशाली तांडव करते हुए भगवान शिव अवतार की एक विस्तारित झलक दिखाई। अक्षय कुमार ने गाने को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कैप्शन में त्रिशूल इमोजी के साथ शेयर किया।
View this post on Instagram
यह गाना शिवरात्रि उत्सव पर आधारित है, जहां सैकड़ों शिव भक्त भोलनाथ की भक्ति में खोए हुए हैं। उत्सव भगवान शिव अर्थात अक्षय की उपस्थिति में होता है, जो अपने भक्तों की भक्ति का आनंद ले रहे हैं। इसके बाद अक्षय कुमार का प्रभावशाली नृत्य प्रदर्शन और पंकज त्रिपाठी की एक झलक है। भक्तों के बीच, भगवान शिव अपना तांडव प्रकट करते हैं और उनकी भक्ति का जश्न मनाते हैं।