मोहाली(Exclusive) पंजाब (Punjab) के मोहाली(Mohali) के सेक्टर 71 ( Sector 71)में उस समय हड़कम्प(stir)मच गया जब कार सवार (car rider) बदमाशों (miscreants)ने युवा अकाली नेता (young Akali leader) पर ताबड़तोड़ फायरिंग (firing) की। बदमाशों ने करीब 10 गोलियां मारकर युवा अकाली नेता की हत्या (murder)कर दी।
बताया जा रहा है कि कार सवारों ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस के मुताबिक अकाली दल के युवा नेता विक्की मिदुखेड़ा को बदमाशों ने घेरकर गोली मारी है।
पुलिस ने गंभीर हालत में अकाली नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया , जहा नकी मृत्यु हो गई। इस गोलीबारी के बाद मोहाली पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी किया है।फिलहाल अभी तक किसी भी बदमाश को पुलिस पकड़ नहीं पाई है।