

नई दिल्ली (Exclusive) पूर्व केंद्रीय मंत्री व अकाली नेता बलवंत सिंह रामूवालिया (Balwant Singh Ramuwalia)की पुत्री अमनजोत कौर रामूवालिया (Amanjot Kaur Ramuwalia) सहित पंजाब की प्रमुख विपक्षी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के कई नेता सोमवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए।
राजधानी स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा महासचिव व पंजाब के प्रभारी दुष्यंत गौतम और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग की मौजूदगी में अमनजोत कौर रामूवालिया के अलावा अकाली दल के पूर्व राष्ट्रीय संगठन सचिव गुरप्रीत सिंह शाहपुर, अकाली दल के ही पूर्व उपाध्यक्ष चांद सिंह चट्ठा, आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में एक रहे चेतन मोहन जोशी और अकाली दल के गुरदासपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष बलजिंदर सिंह ढकोहा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
उधर, बेटी के भाजपा में शामिल होने बाद बलवंत सिंह रामूवालिया ने सख्त टिप्पणी की है। बलवंत सिंह ने कहा है कि अमनजोत ने रामूवालिया खानदान, पंजाब और सिखों के गद्दारी की है।
बलवंत सिंह ने कहा कि अमनजोत द्वारा उठाया गए इस कदम में न ही उनकी कोई सहमती है और न ही कोई मंजूरी। उन्होंने कहा कि अमनजोत का यह अपना फैसला है और वह खुद इसके लिए जिम्मेदार है।